आइये हम प्रभु येसु के साथ निर्जन प्रदेश चलें, जहाँ हम प्रार्थना, उपवास और प्रभु के वचनों पर मनन-चिंतन करते हुए समय बिताएंगे। आत्मा की तलवार वेबसाइट आपके लिए हर रोज़ एक ऑडियो पोडकास्ट पोस्ट करेगी। कृपया इस वेबसाइट से जुड़कर हर रोज़ का पोडकास्ट सुनें और इस चालीसा काल को एक आत्मिक यात्रा बना लें।