🙏प्रश्नों का जवाब देने से पहले कृपया पाठ अवश्य पढ़ें/सुनें।🙏
1. प्रभु ने मूसा से क्या कहा था जब इस्राएली कनान देश पहुँचेंगे?
2. दक्षिणी सीमा कहाँ से प्रारम्भ होगी?
3. पश्चिमी सीमा कौन सी होगी?
4. इस्राएलियों की उत्तरी सीमा कहां तक जाएगी?
5. इस्राएलियों की पूर्वी सीमा कहां तक जाएगी?
6. प्रभु ने इस्राएलियों के बीच देश बाँटने के लिए किन लोगों के नाम बताए थे?
7. कालेब किस वंश से हैं?
8. किस वंश से शमूएल थे?
9. एलादाद किस वंश से थे?
10. प्रभु ने इस्राएलियों को किस के माध्यम से कनान देश बाँटने का आदेश दिया?