🙏प्रश्नों का जवाब देने से पहले कृपया पाठ अवश्य पढ़ें/सुनें।🙏
1. इस्राएलियों पर हमला कर किस कनानी राजा ने कुछ लोगों को बंदी बना लिया?
2. जिस स्थान पर इस्राएलियों ने कनानियों और उनके नगरों का नाश किया, उस स्थान को क्या नाम दिया गया?
3. लोगों ने ईश्वर और मूसा के विरुद्ध क्यों भुनभुनाया?
4. ईश्वर ने इस्राएलियों के विरुद्ध कौन-से प्राणघातक प्राणी भेजे?
5. काँसे का साँप देखने से लोगों को क्या होता था?
6. इस्राएली किस स्थान से लाल समुद्र की ओर एदोम की सीमा के पास से यात्रा करने लगे?
7. “प्रभु के युद्ध” नामक पुस्तक में किस नदी की जलधाराओं का वर्णन है?
8. बएर में प्रभु ने मूसा से क्या कहा?
9. अमोरियों का राजा सीहोन इस्राएलियों को क्यों नहीं जाने देना चाहता था?
10. प्रभु ने मूसा से बाशान के राजा ओग के विषय में क्या कहा?