🙏प्रश्नों का जवाब देने से पहले कृपया पाठ अवश्य पढ़ें/सुनें।🙏
1. कलोर के वध की प्रक्रिया कहाँ सम्पन्न की जाती है?
2. कलोर की राख को कहाँ रखा जाना चाहिए?
3. मृतक का शव छूने वाला व्यक्ति कितने दिन तक अशुद्ध रहता है?
4. यदि कोई मृत शरीर छूकर तीसरे और सातवें दिन शुद्धिकरण न कराए तो उसके लिए क्या विधान है?
5. शव का स्पर्श करने वाला यदि शुद्ध न हो तो वह किसे अपवित्र करता है?
6. कौन-सी वस्तु उस तम्बू में अपवित्र मानी जाती है जहाँ मृत्यु हुई हो?
7. जल शुद्धिकरण के लिए किस प्रकार का जल कलोर की राख पर डाला जाता है?
8. जल में ज़ूफा डुबोकर छिड़कने वाला व्यक्ति कैसा होना चाहिए?
9. शुद्ध व्यक्ति कितने बार आशुद्ध व्यक्ति पर जल छिड़कता है?
10. कौन याजक प्रायश्चित-विधि सम्पन्न करेगा यदि पहला याजक अनुपस्थित हो?