दैनिक बाइबिल प्रश्नोत्तरी

गणना ग्रन्थ 15

गणना ग्रन्थ अध्याय 15 का पठन और श्रवण

➤ अध्याय 15 का पूरा पाठ पढ़ें

🙏प्रश्नों का जवाब देने से पहले कृपया पाठ अवश्य पढ़ें/सुनें।🙏

1. यदि कोई व्यक्ति होम-बलि अर्पित करना चाहे, तो हर मेमने के साथ कितनी अंगूरी अर्पित की जाये?

2. जब इस्राएली उस देश की रोटी खाएँगे, तो उन्हें प्रभु को क्या अर्पित करना होगा?

3. यदि कोई व्यक्ति भूल से आज्ञा का उल्लंघन करे, तो उसे कौन-सी बलि अर्पित करनी होगी?

4. विश्राम-दिवस पर लकड़ी बीनने वाले व्यक्ति को किस प्रकार दंडित किया गया?

5. एक बछड़े के साथ अन्न-बलि के रूप में कितना मैदा अर्पित किया जायेगा?

6. यदि उल्लंघन समुदाय की अनजाने में भूल से हो, तो प्रायश्चित-बलि के रूप में क्या चढ़ाया जाएगा?

7. वस्त्रों के कोनों पर किस रंग का डोरा लगाना था?

8. झब्बों का उद्देश्य क्या था?

9. यदि कोई जानबूझकर आज्ञा का उल्लंघन करे, तो उसे क्या दण्ड मिलेगा?

10. प्रवासियों के लिए बलि चढ़ाने की विधि कैसी होगी?