🙏प्रश्नों का जवाब देने से पहले कृपया पाठ अवश्य पढ़ें/सुनें।🙏
1. इस्राएली समुदाय ने मूसा और हारून के विरुद्ध किस कारण से भुनभुनाना आरम्भ किया?
2. किस दो व्यक्तियों ने अपने वस्त्र फाड़कर इस्राएलियों से अपील की कि वे प्रभु पर भरोसा रखें?
3. प्रभु ने किन दो व्यक्तियों को वचन दिया कि वे प्रतिज्ञा किए हुए देश में प्रवेश करेंगे?
4. प्रभु ने किस कारण से चालीस वर्षों तक इस्राएलियों को मरूभूमि में मारे-मारे फिरने की सजा दी?
5. प्रभु ने जिन इस्राएलियों को दण्डित किया, उनकी उम्र कितनी थी?
6. मूसा ने प्रभु से प्रार्थना की कि वह इस्राएलियों को क्षमा कर दे। किस आधार पर उन्होंने क्षमा की याचना की?
7. मूसा ने क्यों कहा कि “तुम सफल नहीं होगे” जब लोग पहाड़ी प्रदेश की ओर प्रस्थान करना चाहते थे?
8. जो भेद लेने वाले लोग देश की निंदा कर लौटे थे, उनका क्या हुआ?
9. “हर दिन एक वर्ष गिना जायेगा” – यह कथन किस दण्ड के संदर्भ में कहा गया?
10. अमालेकी और कनानी किस प्रकार के क्षेत्र में बसे थे?