🙏प्रश्नों का जवाब देने से पहले कृपया पाठ अवश्य पढ़ें/सुनें।🙏
1. प्रभु ने मूसा से तुरहियाँ किस धातु से बनवाने को कहा?
2. यदि दोनों तुरहियाँ बजाई जायें, तो कौन एकत्रित होगा?
3. जब केवल एक तुरही बजाई जाये, तो कौन लोग एकत्रित होंगे?
4. तुरही बजाने का काम किसे सौंपा गया?
5. जब शत्रु से युद्ध करना पड़े, तो तुरही बजवाने का क्या उद्देश्य था?
6. पहले प्रस्थान करने वाला कुल कौन था?
7. निवास का शिविर उठाने के बाद किन लोगों ने पवित्र वस्तुएँ ढोईं?
8. मूसा ने अपने ससुर होबाब से क्या अनुरोध किया?
9. तीन दिन की यात्रा में किस वस्तु ने आगे चलकर मार्ग दिखाया?
10. जब मंजूषा आगे बढ़ती थी, तब मूसा क्या कहता था?