🙏प्रश्नों का जवाब देने से पहले कृपया पाठ अवश्य पढ़ें/सुनें।🙏
1. निवास के निर्माण को पूर्ण करने के बाद मूसा ने सबसे पहले क्या किया?
2. इस्राएली नेताओं ने कितनी गाड़ियाँ और बैल चढ़ावे में दिये?
3. मूसा ने गाड़ियाँ और बैल किसके अनुसार लेवियों को वितरित किये?
4. कहातियों को कोई गाड़ी या बैल क्यों नहीं दिया गया?
5. किस दिन अम्मीनादाब के पुत्र नहशोन ने भेंट चढ़ायी?
6. प्रत्येक नेता की चढ़ावे में अन्न-बलि के लिए क्या था?
7. किस नेता ने तीसरे दिन भेंट चढ़ायी?
8. प्रत्येक भेंट में प्रायश्चित्त बलि के रूप में क्या चढ़ाया गया?
9. मूसा को भगवान ने भेंट चढ़ाने का क्या निर्देश दिया?
10. गाद वंश के नेता का नाम क्या था जिसने छठे दिन भेंट चढ़ायी?