दैनिक बाइबिल प्रश्नोत्तरी

गणना ग्रन्थ 05

गणना ग्रन्थ अध्याय 05 का पठन और श्रवण

➤ अध्याय 05 का पूरा पाठ पढ़ें

🙏प्रश्नों का जवाब देने से पहले कृपया पाठ अवश्य पढ़ें/सुनें।🙏

1. प्रभु ने किससे कहा कि इस्राएलियों को आदेश दें?

2. किन्हें शिविर से बाहर निकालने का आदेश था?

3. ऐसे लोगों को शिविर से क्यों निकालना था?

4. यदि कोई किसी के साथ अन्याय करता है, तो उसे क्या करना चाहिए?

5. यदि क्षतिपूर्ति का पात्र न हो, तो वह द्रव्य किसे दिया जाये?

6. ईर्ष्या की अन्न-बलि में क्या नहीं डाला जाना चाहिए?

7. याजक जल में क्या मिलाता है?

8. यदि स्त्री अपराधी हो, तो कड़वा जल उसे कैसे प्रभावित करेगा?

9. निर्दोष स्त्री को कड़वा जल पीने पर क्या होगा?

10. ईर्ष्या की विधि में पुरुष पर दोष क्यों नहीं आता?