दैनिक बाइबिल प्रश्नोत्तरी

लेवी ग्रन्थ अध्याय 26

लेवी ग्रन्थ अध्याय 26 का पठन और श्रवण

➤ अध्याय 26 का पूरा पाठ पढ़ें

🙏प्रश्नों का जवाब देने से पहले कृपया पाठ अवश्य पढ़ें/सुनें।🙏

1. इस अध्याय के अनुसार, किस प्रकार की मूर्तियाँ इस्राएलियों को नहीं बनानी चाहिए?

2. यदि लोग प्रभु की विधियों के अनुसार आचरण करें, तो प्रभु क्या प्रदान करेगा?

3. प्रभु की कृपा से इस्राएलियों की संख्या किस प्रकार बढ़ेगी?

4. यदि लोग प्रभु की आज्ञाओं की अवहेलना करें, तो वह सबसे पहले क्या विपत्ति लाएगा?

5. यदि इस्राएली प्रभु की बात नहीं मानते, तो कौन सी प्राकृतिक आपदा उन्हें मिलेगी?

6. इस अध्याय के अनुसार, सतगुना दण्ड किस परिस्थिति में मिलेगा?

7. जब इस्राएली अपने शत्रुओं के देश में होंगे, तब भी प्रभु क्या नहीं करेगा?

8. जब देश उजाड़ रहेगा, तब क्या होगा?

9. जब प्रभु इस्राएलियों को मिस्र से निकाल लाया, तो उनका उद्देश्य क्या था?

10. इस अध्याय के अंत में प्रभु ने किसके साथ किये गये विधान का स्मरण करने की बात कही?