दैनिक बाइबिल प्रश्नोत्तरी

लेवी ग्रन्थ अध्याय 22

लेवी ग्रन्थ अध्याय 22 का पठन और श्रवण

➤ अध्याय 22 का पूरा पाठ पढ़ें

🙏प्रश्नों का जवाब देने से पहले कृपया पाठ अवश्य पढ़ें/सुनें।🙏

1. यदि कोई व्यक्ति अनजाने में पवित्र चढ़ावा खा ले, तो वह क्या करे?

2. कौन पवित्र प्रसाद नहीं खा सकता?

3. किस प्रकार का पशु मन्नत की बलि के लिए स्वीकार नहीं किया जाएगा?

4. अर्पण किए गए पशु को कब से प्रभु को होम बलि के रूप में चढ़ाया जा सकता है?

5. किस प्रकार का बलिदान उसी दिन खा लिया जाना चाहिए?

6. याजक की पुत्री को कब पवित्र चढ़ावा खाने की अनुमति है?

7. निम्न में से कौन सा पशु प्रभु को अर्पित नहीं किया जा सकता?

8. क्यों कहा गया है कि प्रभु का नाम अपवित्र न किया जाए?

9. प्रभु ने किस कारण इस्राएलियों को मिस्र से निकाला?

10. किस प्रकार के पशु को प्रवासी से भी नहीं स्वीकार किया जा सकता?