🙏प्रश्नों का जवाब देने से पहले कृपया पाठ अवश्य पढ़ें/सुनें।🙏
1. हारून कब पवित्र-स्थान के अन्तरपट के भीतर प्रवेश कर सकता था?
2. हारून जिन दो बकरों पर चिट्टियाँ डालता था, वे किस उद्देश्य से लाए जाते थे?
3. हारून के अन्तरपट के भीतर धूप रखने का कारण क्या था?
4. जब हारून प्रायश्चित-विधि पूरी करता, तो दूसरे बकरे के साथ क्या किया जाता?
5. जब हारून परमपवित्र-स्थान में होता, उस समय दर्शन-कक्ष में कौन प्रवेश नहीं कर सकता था?
6. याजक को किन विशेष वस्त्रों को पहनना होता था जब वह परमपवित्र-स्थान में प्रवेश करता?
7. अजाज़ेल के लिए चुने गए बकरे को भेजने के बाद उसे कौन स्पर्श करता?
8. याजक को प्रायश्चित-बलि की चरबी के साथ क्या करना था?
9. वर्ष में कितनी बार इस्राएलियों के पापों के लिए यह प्रायश्चित-विधि सम्पन्न की जाती थी?
10. कौन याजक प्रायश्चित-विधि सम्पन्न करेगा यदि पहला याजक अनुपस्थित हो?