दैनिक बाइबिल प्रश्नोत्तरी

लेवी ग्रन्थ अध्याय 13

लेवी ग्रन्थ अध्याय 13 का पठन और श्रवण

➤ अध्याय 13 का पूरा पाठ पढ़ें

🙏प्रश्नों का जवाब देने से पहले कृपया पाठ अवश्य पढ़ें/सुनें।🙏

1. यदि किसी व्यक्ति के चमड़े पर सफेद सूजन और सफेद रोयें हों तथा वह रोग चमड़े के भीतर तक हो, तो याजक क्या करेगा?

2. यदि रोग चमड़े के भीतर न हो और रोयें सफेद न हों, तो याजक रोगी को कितने दिन तक अलग रखेगा?

3. यदि रोगी के शरीर पर पूरी तरह सफेद दाग फैल गया हो, तो याजक उसे क्या घोषित करेगा?

4. कोढ़ से पीड़ित व्यक्ति को क्या पहनना चाहिए?

5. कोढ़ी व्यक्ति को क्या चिल्लाना चाहिए?

6. यदि याजक वस्त्र पर फफूंदी का दाग देखे और वह बढ़ता जाये, तो क्या किया जायेगा?

7. यदि किसी के सिर के बाल झड़ गये हों, तो वह क्या कहलाता है?

8. यदि सिर के गंजे भाग पर लाल सूजन हो, तो वह क्या संकेत करता है?

9. यदि वस्त्र की फफूंदी धुलाई के बाद फिर से दिखे, तो उस वस्त्र का क्या किया जाये?

10. यदि दाग वाले भाग को काट दिया जाये और दाग फिर न दिखे, तो वह वस्त्र क्या माना जायेगा?