दैनिक बाइबिल प्रश्नोत्तरी

लेवी ग्रन्थ अध्याय 06

लेवी ग्रन्थ अध्याय 06 का पठन और श्रवण

➤ अध्याय 06 का पूरा पाठ पढ़ें

🙏प्रश्नों का जवाब देने से पहले कृपया पाठ अवश्य पढ़ें/सुनें।🙏

1. होम-बलि की आग कब तक वेदी पर जलती रहनी चाहिए?

2. याजक वेदी पर जली हुई राख को कहाँ रखता है?

3. अन्न-बलि को पकाते समय उसमें क्या नहीं होना चाहिए?

4. प्रतिदिन अर्पित होने वाली अन्न-बलि की मात्रा कितनी थी?

5. अन्न-बलि को पकाने के लिए किस उपकरण का प्रयोग होता था?

6. प्रायश्चित-बलि का पशु कहाँ मारा जाता है?

7. प्रायश्चित-बलि का मांस कहाँ खाया जाना चाहिए?

8. यदि प्रायश्चित-बलि का रक्त किसी के वस्त्र पर लग जाए तो क्या करना चाहिए?

9. मिट्टी का वह बरतन जिसमें प्रायश्चित-बलि पकायी जाती है, उसके साथ क्या करना होता था?

10. कौन-सी प्रायश्चित-बलि नहीं खायी जा सकती?