🙏प्रश्नों का जवाब देने से पहले कृपया पाठ अवश्य पढ़ें/सुनें।🙏
1. यदि कोई व्यक्ति देखी या सुनी बात के विषय में साक्ष्य नहीं देता, तो क्या वह दोषी समझा जायेगा?
2. यदि कोई व्यक्ति किसी अशुद्ध प्राणी की लाश को अनजाने में छू ले, तो क्या परिणाम होगा?
3. यदि कोई व्यक्ति अनजाने में किसी मानवीय अशुद्धता का स्पर्श करे, तो कब वह दोषी माना जायेगा?
4. कोई व्यक्ति जब अपनी गलती स्वीकार करता है, तो उसे क्या करना होता है?
5. यदि कोई व्यक्ति भेड़ या बकरी न चढ़ा सके, तो उसे क्या बलि चढ़ानी चाहिए?
6. यदि कोई पक्षी प्रायश्चित-बलि के रूप में चढ़ाया जाये, तो याजक उसका क्या करता है?
7. मैदा के चढ़ावे में किन वस्तुओं को नहीं मिलाना चाहिए?
8. जब कोई पवित्र वस्तु में अनजाने पाप करता है, तो क्या चढ़ाना आवश्यक है?
9. यदि कोई झूठ बोलकर चोरी की वस्तु रखे, तो उसे क्या करना है?
10. याजक कब क्षमा की घोषणा करता है?