दैनिक बाइबिल प्रश्नोत्तरी

लेवी ग्रन्थ अध्याय 03

लेवी ग्रन्थ अध्याय 03 का पठन और श्रवण

➤ अध्याय 03 का पूरा पाठ पढ़ें

🙏प्रश्नों का जवाब देने से पहले कृपया पाठ अवश्य पढ़ें/सुनें।🙏

1. शान्ति-बलि के लिए ढोरों में से कौन-सा पशु चढ़ाया जा सकता था?

2. बलि पशु का वध कहाँ किया जाता था?

3. बलि में कौन-कौन-से अंग प्रभु को चढ़ाये जाते थे?

4. याजक बलि के अंगों को कहाँ जलाते थे?

5. यदि कोई भेड़-बकरी में से बलि चढ़ाना चाहता था, तो क्या आवश्यक था?

6. मेमने की बलि में कौन-सी पूँछ प्रभु को अर्पित की जाती थी?

7. बकरी की बलि में कौन-से अंग प्रभु को अर्पित किए जाते थे?

8. प्रभु को अर्पित बलि का उद्देश्य क्या था?

9. प्रभु के लिए सारी ___ की होती है।

10. प्रभु का आज्ञा क्या है जो पीढ़ी दर पीढ़ी पालन किया जाना चाहिए?