🙏प्रश्नों का जवाब देने से पहले कृपया पाठ अवश्य पढ़ें/सुनें।🙏
1. प्रभु ने इस्राएलियों को कितने वर्षों के लिए मिदयानियों के हाथ सौंप दिया?
2. मिदयानियों के डर से इस्राएलियों ने क्या किया?
3. मिदयानी और उनके सहयोगी इस्राएलियों की उपज को कहाँ तक नष्ट करते थे?
4. प्रभु ने इस्राएलियों के लिए क्या भेजा?
5. गिदओन कहाँ गेहूँ दाँव रहा था?
6. प्रभु के दूत ने गिदओन को क्या कहा?
7. गिदओन ने प्रभु से क्या चिह्न माँगा?
8. गिदओन ने प्रभु के लिए क्या बनाया?
9. गिदओन ने अपने पिता की क्या तोड़ा?
10. गिदओन का दूसरा नाम क्या पड़ा?