दैनिक बाइबिल प्रश्नोत्तरी

निर्गमन ग्रन्थ अध्याय 35

निर्गमन अध्याय 35 का पठन और श्रवण

➤ अध्याय 35 का पूरा पाठ पढ़ें

🙏प्रश्नों का जवाब देने से पहले कृपया पाठ अवश्य पढ़ें/सुनें।🙏

1. मूसा ने इस्राएलियों को प्रभु के आदेश का कौन सा महत्वपूर्ण नियम बताया?

2. विश्राम-दिवस के दिन इस्राएलियों को किस कार्य से मना किया गया था?

3. प्रभु को अर्पित किए जाने वाले चंदे में कौन सी वस्तु नहीं शामिल थी?

4. इस्राएलियों में से कौन लोग प्रभु के लिए चंदा लाने आए?

5. बसलएल को प्रभु ने किसके वंश से चुना था?

6. प्रभु ने बसलएल को किस कार्य में निपुण बनाया था?

7. बसलएल के साथ प्रभु ने किसे और चुना था?

8. ओहोलीआब किस गोत्र से था?

9. किस वस्त्र को बनाने में महिलाओं की विशेष भूमिका थी?

10. मूसा ने इस्राएलियों को प्रभु के लिए दान देने हेतु कैसे प्रेरित किया?