🙏प्रश्नों का जवाब देने से पहले कृपया पाठ अवश्य पढ़ें/सुनें।🙏
1. प्रभु ने मूसा से किस देश की ओर प्रस्थान करने के लिए कहा?
2. प्रभु ने किन जातियों को इस्राएलियों के सामने से भगाने का वचन दिया?
3. प्रभु ने क्यों कहा कि वह स्वयं इस्राएलियों के साथ नहीं जाएगा?
4. जब इस्राएलियों ने सुना कि प्रभु उनके साथ नहीं जाएगा, तो उन्होंने क्या किया?
5. दर्शन-कक्ष (तम्बू) को कहाँ स्थापित किया गया था?
6. जब मूसा तम्बू में प्रवेश करता था, तो क्या होता था?
7. मूसा जब तम्बू से लौटता था, तब कौन वहाँ रुक जाता था?
8. मूसा ने प्रभु से क्या माँगा?
9. प्रभु ने मूसा को क्यों कहा कि वह उसका मुख नहीं देख सकता?
10. प्रभु ने मूसा को कहाँ खड़ा रहने का आदेश दिया?