दैनिक बाइबिल प्रश्नोत्तरी

निर्गमन ग्रन्थ अध्याय 29

निर्गमन अध्याय 29 का पठन और श्रवण

➤ अध्याय 29 का पूरा पाठ पढ़ें

🙏प्रश्नों का जवाब देने से पहले कृपया पाठ अवश्य पढ़ें/सुनें।🙏

1. याजक बनने के लिए अभिषेक के दौरान बलि के रूप में कितने मेढ़े अर्पित किए जाने थे?

2. हारून और उसके पुत्रों को याजक पद प्राप्त करने के लिए किस स्थान पर जल से नहलाया गया?

3. अभिषेक के समय हारून को कौन-कौन से वस्त्र पहनाए गए?

4. हारून की पगड़ी पर क्या रखा गया था?

5. बछड़े की बलि के बाद उसके रक्त का उपयोग कैसे किया जाता था?

6. अभिषेक के मेढ़े के रक्त को हारून और उसके पुत्रों के शरीर के किन-किन स्थानों पर लगाया गया?

7. वेदी को परमपवित्र बनाने के लिए कितने दिन तक प्रायश्चित की बलि चढ़ाई जानी थी?

8. प्रतिदिन कितने मेमने वेदी पर अर्पित किए जाने थे?

9. प्रत्येक दिन चढ़ाए जाने वाले पहले मेमने के साथ कौन-कौन से अन्न-बलि चढ़ाए जाने थे?

10. प्रभु ने इस्राएलियों को मिस्र से निकालने का क्या कारण बताया?