दैनिक बाइबिल प्रश्नोत्तरी

निर्गमन ग्रन्थ अध्याय 28

निर्गमन अध्याय 28 का पठन और श्रवण

➤ अध्याय 28 का पूरा पाठ पढ़ें

🙏प्रश्नों का जवाब देने से पहले कृपया पाठ अवश्य पढ़ें/सुनें।🙏

1. हारून और उसके पुत्रों को याजक बनाने के लिए किसे बुलाने का आदेश दिया गया था?

2. हारून के लिए बनाए जाने वाले वस्त्रों का प्रमुख उद्देश्य क्या था?

3. एफोद के कमरबंद में कौन-कौन से रंगों के कपड़े उपयोग किए जाने थे?

4. इस्राएल के कितने पुत्रों के नाम सुलेमानी मणियों पर अंकित करवाए गए थे?

5. वक्षपेटिका में कुल कितनी मणियाँ लगाई जानी थीं?

6. हारून की पगड़ी के सामने किस वाक्य को सोने की पट्टी पर अंकित किया गया था?

7. हारून की अंगरखे के किनारों पर क्या-क्या लगाया जाना था?

8. हारून के वस्त्रों में 'ऊरीम और तुम्मीम' किस वस्त्र में रखे गए थे?

9. हारून के वस्त्रों को पहनने का क्या महत्व था?

10. यदि हारून बिना उचित वस्त्रों के पवित्र स्थान में प्रवेश करता, तो क्या होता?