दैनिक बाइबिल प्रश्नोत्तरी

विधि विवरण ग्रन्थ 08

विधि विवरण ग्रन्थ 0 8का पठन और श्रवण

➤ अध्याय 08 का पूरा पाठ पढ़ें

🙏प्रश्नों का जवाब देने से पहले कृपया पाठ अवश्य पढ़ें/सुनें।🙏

1. मरुभूमि में इस्राएलियों की चालीस वर्षों की यात्रा का मुख्य उद्देश्य क्या था?

2. प्रभु ने मन्ना क्यों खिलाया जिसे इस्राएली नहीं जानते थे?

3. इस्राएलियों के वस्त्रों और पैरों की क्या दशा थी उन चालीस वर्षों में?

4. जब इस्राएली समृद्ध हो जाएँगे, तो उन्हें किस बात से सावधान रहना चाहिए?

5. उस देश की कौन-सी विशेषताएँ बताई गई हैं जहाँ प्रभु उन्हें ले जा रहा है?

6. प्रभु ने चट्टान से क्या निकाला?

7. प्रभु ने इस्राएलियों को दासता से कहाँ से निकाला था?

8. यदि इस्राएली पराये देवताओं की पूजा करेंगे, तो क्या परिणाम होगा?

9. इस्राएलियों को अपनी सम्पत्ति के विषय में क्या नहीं सोचना चाहिए?

10. प्रभु सम्पत्ति देने की शक्ति क्यों देता है?