🙏प्रश्नों का जवाब देने से पहले कृपया पाठ अवश्य पढ़ें/सुनें।🙏
1. योनातान ने अपने शस्त्रवाहक से क्या कहा?
2. साऊल कहाँ पड़ा था?
3. साऊल के साथ कौन याजक था?
4. योनातान को फ़िलिस्तियों की चैकी तक पहुँचने के लिए किन चट्टानों को पार करना था?
5. योनातान ने अपने शस्त्रवाहक से क्या कहा कि प्रभु की ओर से संकेत होगा?
6. योनातान और उसके शस्त्रवाहक ने पहली मुठभेड़ में कितने लोगों को मारा?
7. फ़िलिस्तियों के शिविर में आतंक का कारण क्या था?
8. साऊल ने लोगों को क्या शपथ दिलाई?
9. योनातान ने क्या खाया जिससे उसकी आँखें चमक उठीं?
10. लोगों ने योनातान को मृत्युदण्ड से क्यों बचाया?