आया है वो आया है आया है वो आया है मुक्ति का दाता आया धूम मची है इस धरती पर बजते हैं सब सूर सार। 1 नील गगन-सा है उजला, वो सुंदर राजकुमार, जन्म लिया गौषाले में, ऐसा राजकुमार। 2 राजाओं का राजा है महिमा अपरम्पार, धूम मची है इस धरती पर बजे हैं सब सूर सार। 3 जीवन का पथ दर्षक है, वो जग का रखवाला, आओ उसके दर्षन को, बुझेगी पाप की ज्वाला। 4 देने को वह आया है, पापों से उद्धार, धूम मची है इस धरती पर, बजे हैं सब सूर सार।