आ गया नूर ए जहान

आ गया नूर ए जहान, ओ गया मेरा खुदा आ गया, आ गया।

1. गगन भी आज झूम उठा, धरती भी आज नाच उठी,
वो देखो है रोषन जहाँ, है दिल की हर कली खिली।

2. अब तुम भी झूम नाच उठो, कि येसु बालक आया है,
ये कैसा प्यार खुदा का है, चरनी में जो दिखाया है।

3. अब क्यों न धरती नाचे आज, क्यों न गगन झूमे आज,
छाया है खुषी का समाँ, अब क्यों न आषिष बरसे आज।

अक्षर बड़ा-छोटा करें