आओ मिल के चलें

आओ मिल के चलें जन्मा है प्रभु येसु

1. गीत प्रभु के हम गायें, प्यार का संदेष सुनाएँ,
आया है जग का मसीहा, सबको हम ये बताएँ,
आसमाँ के तले जन्मा है प्रभु येसु।
चरनी में लेटा है, परम पिता का बेटा है।

2. रास्ते पे हजारों आज सब आ मिले हैं-2
मिट गया है अँधेरा, फूल दिल में खिले हैं,
दीप खुषी के जलें,
जन्मा है प्रभु येसु।
चरनी में लेटा है...

3. नाचते हैं सितारे, झिलमिलते हैं सारे-2
झूमता है गगन भी, आज खुषियों के मारे,
मिल रहे सब गले।
जन्मा है प्रभु येसु।
चरनी में लेटा है...

अक्षर बड़ा-छोटा करें