आओ चलें, आओ चले

आओ चलें, आओ चलंे जनम लिया है येसु मसीह।

1. मुक्तिदाता आया है नया संदेषा लाया है,
ईष्वर का जो बेटा है चरनी में वो लेटा है।

2. येसु हमारा राजा है हमें बचाने आया है,
कैसी निराली घटना है स्वर्ग धरा बन आया है।

3. बेतलेहेम की नगरी में नया सितारा चमका है,
स्वर्गिक षांति लाया है प्रभु की ही यह कृपा है।

अक्षर बड़ा-छोटा करें